* गर्मी में जब नाक से खून आने लगे तो रोगी को कुर्सी पर बिठाकर उसका सिर पीछे कर दें और हाथ ऊपर। रोगी को मुँह से साँस लेने को कहें। कपूर को घी में मिलाकर रोगी के कपाल पर लगाएँ। खून आना बंद होने पर सुगंधित इत्र सुंघाएँ।
* घमौरियों में सरसों के तेल में बराबर का पानी मिलाकर फेंट लें व घमौरियों पर लगाएँ, शीघ्र आराम मिलेगा।
* गर्मियों में अंगूर का सेवन लाभदायी होता है। इससे शरीर में तरावट रहती है।
* तेज गरमी से सिर दर्द होने पर गुनगुने पानी में अदरक व नीबू का रस व थोड़ा सा नमक मिलाकर पीने से आराम मिलता है।
* जोड़ों के दर्द में एक गिलास गर्म पानी में नीबू निचोड़कर दिन में 8 से 10 बार पिएँ ।
* जोड़ों पर नीम के तेल की हल्की मालिश करने पर आराम मिलता है।
* लौकी का गूदा तलवों पर मलने से उनकी जलन शांत होती है।
* शरीर में किसी भी भाग या हाथ-पैर में जलन होने पर तरबूज के छिलके के सफेद भाग में कपूर और चंदन मिलकर लेप करने से जलन शांत होती है।
03 अप्रैल 2010
गर्मियों के घरेलू नुस्खे
Posted by Udit bhargava at 4/03/2010 09:29:00 pm
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक टिप्पणी भेजें