22 अक्टूबर 2011

सुख सौभाग्यप्रद नुस्खे

1.  घर के मुख्यद्वार की देहली को साफ़ सुथरा एवं सुन्दर बना हुआ होना चाहिए तथा प्रत्येक गुरूवार को देहली के दायें-बायें कोने पर हल्दी से स्वस्तिक बनाना चाहिए।

2.  घर में प्रातः एक बार कहीं भी झाडू लगाने के पश्चात नाश्ता/भोजन प्राप्त करना चाहिए।

3.  घर/आँफिस में टेलीफोन के नजदीक जल का पात्र नहीं रखना चाहिए।

4.  दक्षिणावर्ती शंख, नागकेसर, एकांशी नारियल, मोरपंख, श्वेतार्क वनस्पति, सीताफल घर में रखने से धनलाभ में सहायता होती है।

5.  घर/व्यवसाय स्थल पर मकडी के जले तुरंत साफ़ करने चाहिए अन्यथा धन एवं सुख में कमी के संकेत होते हैं