04 अप्रैल 2010

लियुली वैल्थ पांट

फेंगशुई में पानी से जुडी किसी भी वास्तु को सौभाग्य और समृधि से जोड़कर देखा जाता है। पानी में मौजूद सकारात्मक तत्त्व घर व व्यापार में तरक्कती लाते हैं। क्रिस्टल से बना यह सुन्दर लियुली वैल्थ पांट भी ख़ास तरीके से डिजाइन किया गया है, जिससे भाग्य आपका साथ दे। इसे वैल्थ पांट का आकर देकर छोटे से फव्वारे का रूप दिया गया है। इसमें पानी को लगातार चलाये रखने के लिये रोलिंग बाँल तकनीक का उपयोग किया गया है। इसे अंग्रेगी के कुछ सह्ब्दों से भी जोड़कर देखा जाता है, जैसे 'फ्लोट-अ-लोनऔर 'कैश फ्लो'। इन दोनों का ही अर्थ रुपयों और इसके इसके फ्लो से है। दुनिया के मशहूर फेंगशुई विशेषज्ञ मास्टर लिलियन टू के अनुसार, 'पानी को सही तरीके से रखकर कोई भी पैसे वाला बन सकता है।' कंरियर के कोहाज से लियुली वैल्थ पांट को उत्तर दिशा में रखें, जो अवसरों को आकर्षित करता है। पानी को पूर्व दिशा में रखने से पैसे की घर में आमद होती है। इससे घर में सकारात्मक उर्जा का भी संचार होता है। घर के दरवाजे पर प्रवेश करते ही इसे बायें हाथ पर रखें, जिससे पति-पत्नी के बीच बेहतर सामंजस्य बना रहे। हमेशा याद रखें कि इसे शयनकक्ष में रखना ठीख नहीं है, वर्ना बीमारी, नुकसान, चोरी की आशंका बन सकती है।