वास्तु शास्त्र के अनुसार भवन निर्माण के लिए चुना गया भूखण्ड आयताकार या वर्गाकार होना चाहिए। जिसकी सभी चारों दीवारें 90 अंश का कोण बनाती हों। ऐसा प्लाट वास्तु नियमानुसार उत्तम श्रेणी का प्लाट माना जाता है। हम वास्तु के नियमों को ध्यान में रखकर काफी हद तक वास्तु के द्वारा अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं। भूखण्ड का चयन करते समय हमेशा ध्यान रखें कि भवन निर्माण के लिए चुना गया भूखण्ड बन्द गली व नुक्कड़ का न हो। ऐसे मकान में निवास करने वालों को सन्तान की चिन्ता और नौकरी, व्यापार में हानि, शरीर-कष्ट आदि परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
घर का तल समतल रखें। फर्श का ढलान दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की तरफ होना चाहिए। भवन निर्माण करते समय ध्यान रखें कि उत्तर-पूर्व व पूर्व दिशा का भाग ज्यादा-से-ज्यादा खुला होना चाहिए। अगर जगह छोड़ पाने की गुंजाइश न हो तो इन दिशाओं की ओर ज्यादा-से-ज्यादा खिड़की एवं दरवाजे रखे जा सकते हैं। ऐसा करने से घर व घर में रहने वालों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
घर में बीम डलवाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बीम के नीचे बैठना, सोना या अधिक समय बिताना मानसिक परेशानियों को निमंत्रण देना है। घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा के भाग में कभी किसी प्रकार का गड्ढा न बनायें। मकान के मुख्य द्वार को अन्य द्वारों की अपेक्षा बड़ा बनायें और घर के अन्दर एक सीध में तीन द्वार न बनायें।
दक्षिण दिशा बाला मकान निवास परिवार के लिए शुभ नहीं माना जाता, इसलिए दक्षिणमुखी मकान में निवास न करें। घर के मुख्यद्वार के सामने सीढ़ियाँ न बनायें। सीढ़ियाँ गिनती में 5, 7, 11, 13, 17, 21 होनी चाहिए। सीढ़ियों के नीचे बाथरूम, मन्दिर, शौचालय, रसोई या स्टोर रूम न बनायें। घर के मुखिया का शयनकक्ष दक्षिण-पश्चिम में होना उचित माना गया है। मकान की छत में रोशनी के लिए बनाया गया मोगा ठीक नहीं होता और उसमें लोहे का जाल लगाना और भी खराब फल देता है।
शौचालय बनाते समय यह ध्यान रखें कि सीट की व्यवस्था ऐसी कदापि न हो कि मल-मूत्र विर्सजन करते समय व्यक्ति का मुख पूर्व दिशा की ओर रहे। ऐसा करने से बीमारियाँ व परेशानियाँ व्यक्ति को घेरे रहती हैं। पूर्व दिशा की ओर मुख करके पूजा करना, पढ़ना श्रेष्ठ है। अन्य कार्य करते समय उत्तर मुखी होना श्रेष्ठ माना गया है। मकान का ब्रह्म स्थान (मध्य स्थान) हमेशा खाली व साफ-सुथरा रखें।
मकान टी-जंक्शन पर नहीं होना चाहिए। घर के सामने कोई बड़ा पेड़, खम्बा आदि या कोई अवरोध नहीं होना चाहिए। रसोईघर की व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि खाना बनाते समय गृहणी रसोई घर में आने वाले व्यक्ति को आसानी से देख सके। रसोई का मुख्यद्वार खाना बनाते समय गृहणी के पीछे न पड़े या कम-से-कम कोण पर रसोई में आने वाले व्यक्ति को आसानी से देख सके। घर में पानी की व्यवस्था करते समय ध्यान रखें इसके लिए उचित उत्तर-पूर्व, उत्तर व पूर्व दिशा है। मकान में भूल कर भी तहखाना (बेसमेंट) नहीं बनबाना चाहिए। यदि तहखाना बनाना जरूरी हो तो उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में बना सकते हैं।
वास्तु में दक्षिण-पूर्व कोण को आग्नेय कोण कहा जाता है, इसलिए जनरेटर, ट्रांसफॉर्मर, मोटर आदि विद्युत उपकरण इस दिशा में लगाना उचित माना जाता है। पानी की टंकी के लिए छत पर पश्चिम दिशा या उत्तर-पश्चिम दिशा का चयन ही ठीक रहता है। मकान के छत पर घर के पुराने, बेकार या टूटे -फूटे समान को न रखें घर की छत हमेशा साफ-सुथरी रखें। शयनकक्ष में पलंग/चारपाई की व्यवस्था ऐसी करें कि सोने वाले का सिर दक्षिण एवं पैर उत्तर दिशा की तरफ हो। शयनकक्ष में दर्पण ऐसे न लगा हो कि सोने वाला व्यक्ति का कोई भी अंग दिखाई पड़े। घर में दर्पणों को लगाते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। दर्पण के लिए हमेशा उत्तर-पूर्व, उत्तर, पूर्व दिशा को ही उत्तम माना गया है।
घर के भारी सामान जैसे अलमारी, सन्दूक, भारी वस्तुओं के लिए दक्षिण व पश्चिम दिशा का स्थान चयन करना चाहिए। रसोई घर की व्यवस्था दक्षिण-पूर्व में करें तो अति उत्तम होगा। खाना पकाते समय गृहणी को पूर्व की तरफ मुख करके खाना बनाना चाहिए। पूजाघर के लिए उत्तर-पूर्व दिशा का स्थान सर्वोत्म माना गया है। बच्चों की पढ़ाई के लिए पूर्व दिशा व पूर्व मुखी बैठकर पढ़ना अच्छा माना गया है। महमानों के ठहरने की व्यवस्था वायव्य दिशा (उत्तर-पश्चिम) में करनी चाहिए। इसी कोंण में उन लड़कियों के सोने या रहने की व्यवस्था करनी चाहिए जो विवाह योग्य हों।
सीढ़ियाँ दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनवायें। अगर ऐसा सम्भव न हो तो एन्टी क्लोक वाइस सीढ़ियों का निर्माण ठीक माना गया है। मजबूत तने वाले या ऊँचे-ऊँचे पौधे उत्तर-पूर्व, उत्तर व पूर्व दिशा में ही होने चाहिए। घर के आस-पास या घर के अन्दर कैक्टस, कीकर, बेरी या अन्य कांटेदार पौधे व दूध वाले पौधे लगाने से घर के अन्य लोग तनावग्रस्त, चिड़चिडे़ स्वभाव व घर की स्त्रिायों के स्वास्थ्य को हानि पहुँचाते हैं। घर में तुलसी का पौधा उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रखें और तुलसी का पौधा जमीन से ऊँचाई पर ही लगाना उचित है। तुलसी के पौधे पर कलावा, लाल चुन्नियाँ नही बांधना चाहिए। तुलसी का पौधा अपने आप में पूर्ण मन्दिर के समान माना जाता है। इसलिए किसी भी प्रकार निरादर नहीं होना चाहिए। घर में तेज खुशबूदार पौधों को नहीं लगाना चाहिए। घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे, बौनसाई पौधे व ऐसी बेलें जो नीचे की तरफ झुकी होती है नहीं लगाना चाहिए। पौधे लगाते समय ध्यान रखें कि पौधे सही प्रकार बढ़ें, सूखें नहीं, सूखने पर तुरन्त बदल दें। घर में फलदार पौधे भी लगाना हानिकारक हो सकता है। मैंने देखा है कि जिस वर्ष फलदार पौधे पर फल कम लगे या न लगें अपेक्षा पहले के वर्षों के, ऐसे में आपको नुकसान या परेशानी का सामना ज्यादा करना पड़ेगा। घर में पीले फूलों वाले पौधे लगाना शुभ माना जाता है। बैडरूम में पौधे नहीं लगाने चाहिए, इसके स्थान पर आर्टिफिशल पौधे रख सकते हैं। गमलों की आकृति कभी भी नोंकदार नहीं होनी चाहिए। गमलों में डाली जाने वाली मिट्टी शमशान, कब्रिस्तान या कूड़ेदान आदि से न लाई गई हो। पौधे लगाते समय ध्यान रखें कि पौधे इस तरह से लगाये जायें जिसमें कोपलें, पत्तियाँ व फूल जल्द ही निकलें। ऐसे पौधे अच्छे भाग्य के परिचायक होते हैं।
एक टिप्पणी भेजें