पर्वतारोहण के क्षेत्र में करियर की बहुत उजली संभावनाएँ हैं। पर्वतारोहण के क्षेत्र में करियर बनाने हेतु किसी खास योग्यता की आवश्यकता नहीं है, जबकि साहसी होना अतिआवश्यक है। इस क्षेत्र में करियर बनाने हेतु स्वस्थ शरीर पहली आवश्यकता है। इसके साथ ही इसमें सजगता, सूझबूझ, विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखना होता है।
पर्वतारोहण में उचित प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आप सार्वजनिक या निजी विभाग में अपनी योग्यता के अनुसार कार्य संभाल सकते हैं। पर्वतारोहण का कोर्स कराने वाले देश के प्रमुख संस्थान हैं- हिमाचल पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग/ पर्वतारोहण निदेशालय, मनाली/ एडवेंचर एकेडमी ऑफ राजस्थान, जयपुर/ जवाहर पर्वतारोहण एवं शीत क्रीड़ा संस्थान, पहलगाम/ इंडियन स्कीइंग एंड माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट, गुलमर्ग/ जम्मू-कश्मीर/ पर्वतारोहण के क्षेत्र में आप चाहें तो प्रशिक्षण संस्थान भी खोलकर अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं।
17 मार्च 2010
करियर विकल्प - पर्वतारोहण में ऊँचाई छूता करियर
Posted by Udit bhargava at 3/17/2010 05:44:00 pm
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक टिप्पणी भेजें