अगर आप हॉस्टल या पीजी में रहते हैं, तो जरूरी है कि आपके संबंध आपके रूममेट से अच्छे हों। आइए आपको कुछ टिप्स देते हैं:
- रूममेट से हर विषय पर चर्चा करें जैसे राजनीति, करियर, एजुकेशन, धर्म आदि। इससे आप एक-दूसरे के विचार जान सकेंगे और आपस में एक-दूसरे को समझने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा।
- पहले से ही यह तय कर लें कि टीवी या फोन पर बात करने के क्या नियम होंगे।
- यह भी विचार कर लें कि आपस में कौन-सा सामान शेयर करेंगे जैसे टॉवल या शैम्पू। अगर पहले ही इस बारे में बात नहीं करेंगे, तो आपकी अपने रूममेट से लड़ाई हो सकती है।
- आप सिर्फ रूम ही शेयर नहीं कर रहे हैं, बल्कि जिम्मेदारियां भी आपस बांट रहे हैं। हर काम के बारे में खुलकर बात कर लें।
- साथ रहते हुए आप एक-दूसरे को काफी अच्छी तरह समझ गए होंगे, इसलिए जरूरी है कि आप अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें।
25 मार्च 2010
रूममेट के साथ अच्छी केमिस्ट्री
Posted by Udit bhargava at 3/25/2010 08:10:00 pm
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक टिप्पणी भेजें