11 जनवरी 2010

गूँजती शहनाइयों के बीच उम्दा कमाई

वेडिंग प्लानर कौन होता है तथा इस क्षेत्र में करियर के क्या अवसर हैं?

वेडिंग प्लानर न सिर्फ विवाह समारोह के आयोजन की पूरी योजना बनाता है वरन्‌ उस योजना को खास रूपरेखा प्रदान कर अंतिम रूप भी देता है। चूँकि वर्तमान में लोगों के पास समय की भारी कमी है। इसके चलते वेडिंग प्लानर की माँग और ज्यादा बढ़ गई है।

वेडिंग प्लानर का पाठ्यक्रम करने हेतु शैक्षणिक योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण है। इस व्यवसाय में आय की सीमा नहीं है। ग्राहकों को संतुष्ट करने में सफल रहे तो हजारों नहीं लाखों में आमदनी होती है। इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में डिग्रीधारी उम्मीदवार भी इस क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं। वेडिंग प्लानिंग/ इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध है, इंस्टीट्यूट ऑफ वेडिंग प्लानिंग आईएएमएस, आईएफजेडी, नोएडा/ देवी अहिल्या विवि, इंदौर। यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे, गणेशखिंद पुणे, महाराष्ट्र।