चमेली और अमरूद के 5-5 पत्ते लेकर थोड़ी देर तक मुँह में धीरे-धीरे चबाएँ। थोड़ी देर बाद पानी बाहर निकाल दें। ऐसा करने से भी मुँह के छाले ठीक हो जाते हैं।
सुहागे को तवे पर फुला कर व पीसकर थोड़े से शहद में मिला लें। इस मिश्रण को छालों पर दिन में तीन-चार बार लगाएँ। मुँह के छाले ठीक हो जाएँगे।
मौलसरी के काढ़े में एक चुटकी फुलाई हुई फिटकरी डालकर मिला लें। इस मिश्रण के कुल्ले करने से मुँह के छालों में आराम आता है।
गूलर की छाल में फिटकरी डालकर कुल्ले करने चाहिए।
बबूल की छाल के काढ़े से कुल्ला करने से मुँह के छाले ठीक होते हैं।
मुलहठी के गरारे भी रोग में फायदा पहुँचाते हैं।
मुँह में लौंग का तेल लगाना चाहिए।
नीम के पत्ते उबाल लें। इसमें लहसुन के रस की चार-पाँच बूँद डालकर इससे गरारे करने चाहिए।
छाछ से गरारे करने पर भी मुँह के छाले ठीक होते हैं।
11 जनवरी 2010
मुँह के छालों के घरेलू इलाज
Posted by Udit bhargava at 1/11/2010 03:38:00 pm
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक टिप्पणी भेजें