जेड प्लस : यह सबसे मजबूत सिक्योरिटी कैटिगिरी है। उसमें 36 सिक्योरिटी पर्सोनल होते हैं। इनमें एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडोज, एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप), सीआरपीफ और आईटीबीपी सुरक्षा एजेंसियों के जवान शामिल होते हैं। इसमें दो बुल्लेट प्रूफ गाड़ियां, पायलट कार और सिक्योरिटी पर्सनल्स की एस्कार्ट गाडी शामिल होती है। ऐसे सिक्योरिटी आमतौर पर वीवीअईपी, केबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्रियों, वरिष्ठम राजनीतिज्ञ और नौकरशाहों को दी जाती है।
जेड : इस सिक्योरिटी में 22 लोग होते हैं. इस तरह का सिक्योरिटी कवर उन लोगों को दिया हाता है जो महत्वपूर्ण तो हैं लेकिन अतिमहत्वपूर्ण नहीं। इसमें दो से चार पर्सनल गार्ड होते हैं। ज्यादातर यह सिक्योरिते मशहूर लोगों को दी जाती है।
वाई : ये सुरक्षा जिस वीआईपी को मिलती है उसकी जान की हिफाजत के लिये 11 सिक्योरिटी पर्सनल और एस्कोर्ट कार को तैनात किया जाता है। वी कैटेगिरी की सुरक्षा श्रेणियों में दो लोगों को नियुक्त किया जाता है।
बढिया लगा जानकर.... अच्छी जानकारी...
जवाब देंहटाएं