
युवाओं के आइकॉन बन चुके जॉन अब्राहम, भी शुद्ध शाकाहारी हैं। अपने आदर्श फिजिक के कारण ये युवाओं के चलन को प्रभावित करते हैं। शाकाहार का एक बड़ा कारण है कि युवा अपने स्वाद के लिए किसी की जान लेना बहुत स्वार्थपूर्ण कार्य समझते हैं। भारत में धार्मिक कारण भी महत्वपूर्ण हैं। धार्मिक प्रवचनों से प्रभावित होकर भी लोग इस दिशा में कदम उठाते हैं।
श्वेता एक जैन परिवार से है। इसलिए वे एक पारिवारिक परंपरा के तहत ही शाकाहारी और अहिंसावादी हैं। लेकिन वे कहती हैं, 'यदि धार्मिक उपदेशों के तहत अनिवार्य न होता, तो भी मैं शाकाहारी ही होती। मैं किसी भी प्राणी को कभी पीड़ा नहीं देना चाहूँगी। यहाँ तक कि मेरे कई दोस्तों को भी शाकाहार की महत्ता का भान हुआ और वे भी इस ओर आए।'
हॉलीवुड स्टार पामेला एंडरसन जैसी हस्तियों ने भी शाकाहार के संबंध में आवाज उठाकर प्राणियों पर किए जाने वाले अत्याचार का विरोध किया है। रॉक स्टार ब्रायन एडम्स तो 'वेजिटेरियन' ही नहीं, 'वेगन' हैं यानी वे डेयरी उत्पादों का भी सेवन नहीं करते। उन्होंने यह प्रसिद्ध नारा भी दिया है कि 'जो जानवरों को प्यार करते हैं, वे उन्हें खाते नहीं।'
सॉफ्टवेयर इंजीनियर निश्छल कहते हैं, 'विदेशों में यह अभियान सिर्फ फर और चमड़े के उपयोग के विरोध तक ही सीमित है, पर भारत में धार्मिक कारणों से यह बहुत आगे है।' मेडिकल क्षेत्र में जाने का इरादा रखने वाली निधि के अनुसार, 'स्वास्थ्य कारणों से शाकाहार को ज्यादा मान्यता मिली है, क्योंकि शाकाहारी लोगों का कोलेस्ट्रॉल और वसा कंट्रोल में रहता है जिससे उनका हृदय सुरक्षित रहता है। इस प्रकार शाकाहारी लोग लंबी आयु प्राप्त करते हैं।'

अब तक आमतौर पर मांसपेशियाँ बनाने के लिए मांस खाने की सलाह दी जाती थी। शाकाहारियों की यह आशंका भी धीरे-धीरे दूर हो रही है कि मांसाहारी उनकी तुलना में शारीरिक रूप से ज्यादा ताकतवर होते हैं।
शाकाहार को बढ़ाने में एक जापानी वैज्ञानिक के प्रयोग भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन प्रयोगों में सिद्ध किया गया है कि एक किलो बीफ के उत्पादन के साथ 36।4 किलो कार्बन डाइऑक्साइड भी उत्पन्न होती है। यह गैस ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार है। इसलिए भी पर्यावरण के प्रति जागरूक युवा मांसाहार को त्याग रहे हैं।
कुछ साल पहले तक शाकाहारी होना पिछड़े और रूढ़िवादी होने की निशानी समझी जाती थी, लेकिन आज स्थिति ठीक उलट हो गई है। आज के युवाओं में शाकाहारी होना 'कूल' है।
really mai vegitarian hona apne aap mai bahut badi baat hai... mujhe garva hai ki mai pure vegitarian hoo..
जवाब देंहटाएंमेरो नाम केभिन एडम्स, बंधक ऋण उधारो एडम्स तिर्ने कम्पनी को एक प्रतिनिधि, म 2% ब्याज मा ऋण दिनेछ छ। हामी विभिन्न को सबै प्रकार को 2% ब्याज मा ऋण प्रदान प्रदान। हामी ऋण को सबै प्रकार प्रदान। यदि तपाईं सम्पर्क अब यो इमेल एक ऋण आवश्यक
जवाब देंहटाएंadams.credi@gmail.com: