10 मार्च 2012

अंधों की सरकार बनी

चिड़िया की जाँ लेने में इक दाना लगता है
पालन कर के देखो एक जमाना लगता है ॥1॥

अंधों की सरकार बनी तो उनका राजा भी
आँखों वाला होकर सबको काना लगता है ॥2॥

जय-जय के नारों ने अब तक कर्म किये ऐसे
हर जयकारा अब ईश्वर पर ताना लगता है ॥3॥

कुछ भी पूछो, इक सा बतलाते सब नाम-पता
तेरा कूचा मुझको पागलखाना लगता है ॥4॥

दूर बजें जो ढोल सभी को लगते हैं अच्छे
गाँवों का रोना, दिल्ली को गाना लगता है ॥5॥

कल तक झोपड़ियों के दीप बुझाने का मुजरिम
सत्ता पाने पर, अब वो परवाना लगता है ॥6॥

टूटेंगें विश्वास, कली से मत पूछो कैसा
यौवन देवों को देकर मुरझाना लगता है ॥7॥

जाँच समितियों से करवाकर कुछ ना पाओगे
उसके घर में शाम-सबेरे थाना लगता है ॥8॥

जय हिन्द !!
                                           - धर्मेन्द्र कुमार सिंह ’सज्जन’


3 टिप्‍पणियां:

  1. मेरी रचना को अपने ब्लॉग पर स्थान देने के लिए धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  2. इसके रचनाकार के स्थान पर मेरा नाम लिख दें तो आभारी रहूँगा मेरी ये रचना सर्वप्रथम हिंदयुग्म की मासिक प्रतियोगिता में 02 मई 2011 को प्रकाशित हुई थी जिसका लिंक निम्नवत है आप स्वयं देख सकते हैं।
    http://kavita.hindyugm.com/2011/05/blog-post.html

    जवाब देंहटाएं
  3. धर्मेन्द्र कुमार जी अपने विचार के मंच पर आपका सादर अभिनंदन है। ’अंधों की सरकार बनी’ शीर्षक काव्य-व्यंग रचना के संबन्ध में जो त्रुटि हुई थी। आपके अनुरोध को पुन: स्वीकारते हुए रचना को आपका नाम लिख दिया गया है।

    जवाब देंहटाएं