14 फ़रवरी 2012

सेक्सी दिखने की कोशिश न करें पहली डेट पर

अगर आप फर्स्ट डेट पर जा रहे हैं, तो आपकी ड्रेस कैसी हो, यह बहुत मायने रखता है। ड्रेस डिसाइड करने से पहले इन टिप्स पर गौर करें:

- अगर आप सोच रहे हैं कि फर्स्ट डेट पर नई ड्रेस पहन कर जाएं, तो ऐसा बिल्कुल भी न करें। अपने वॉर्डरोब में से कोई भी ड्रेस पहन कर जाएं।

- लड़के अक्सर अपनी फर्स्ट डेट पर लड़की को इंप्रेस करने के लिए डीप नेक या स्लीवलेस टी-शर्ट पहनना पसंद करते हैं, ताकि उनकी गर्लफ्रेंड उनकी सेक्सी बॉडी देख कर इंप्रेस हो जाएं। वहीं लड़कियां भी सेक्सी व हॉट ड्रेस पहनना पसंद करती है। अगर आप ऐसी कोई योजना बना रहे हैं, तो बिल्कुल भी ऐसा न करें।

आपकी फर्स्ट डेट पर सभी का ध्यान आप पर होगा, इसलिए कुछ भी अलग पहननें से न हिचकें, ताकि आप अन्य लड़के/लड़की से अलग दिखें।

-सिंपल पहनें, जिसमें आप सुंदर दिख सकें।

-आप भौंडे कपड़े पहनने से बचें, लेकिन ऐसे कपड़े पहन सकते हैं, जिसमें आपके सिक्स पैक एब्स नजर आएं। वहीं लड़कियां भी ऐसी ड्रेस पहनें, जिसमें उनकी अट्रैक्टिव फिगर नजर आएं।

-आपने जो ड्रेस चुनी है, वह कंफर्टेबल होनी चाहिए ताकि वह आपकी डेट का मजा किरकिरा न करे।

-ड्रेस का चुनाव करते समय उसके कलर का विशेष ध्यान रखें। ड्रेस का कलर आपका फेवरिट हो और आप पर खिलें।

-ड्रेस का चुनाव करते समय उसके कलर का विशेष ध्यान रखें। ड्रेस का कलर आपका फेवरिट हो और आप पर खिलें।

- चेहरे पर ज्यादा मेकअप न थोपें, इससे आपकी नेचरल ब्यूटी दब जाएगी। चेहरे पर लाइट मेकअप करें।

-ड्रेस से मैच करती हुई हल्की-फुल्की जूलरी पहनें। हैवी जूलरी पहनने से बचें।